सीवान, फरवरी 15 -- गुठनी, एक संवाददाता। दरौली प्रखण्ड मुख्यालय स्थित दोन रेफरल अस्पताल का उद्घाटन स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डबल इंजन की सरकार का लक्ष्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा मुहैया कराना है। ताकि इससे कोई भी गरीब, किसान, मजदूर,पिछड़ा, दलित, कमजोर तबके को दवाई और मेडिकल ट्रीटमेंट की दिक्कत न हो। वहीं सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक मुफ्त इलाज कराने की सुविधा दी है। उन्होंने दरौली पीएचसी का भी 30 बेड के अस्पताल के जल्द निर्माण होने की उम्मीद जताई गई। कहा कि यह स्थानीय लोगों के लिए काफी उपयोगी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...