हापुड़, जून 27 -- ब्लॉक क्षेत्र के गांव गोहरा आलमगीरपुर में बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और विभिन्न बीमारियों की जांच कराई। शिविर में कुल डेढ़ सौ से अधिक मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 80 लोगों के हेपेटाइटिस-सी की आशंका पर सैंपल लिए गए और जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ. अमित बैसला ने बताया कि गांव में लगातार फैल रही बीमारियों की जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में भेजा गया। टीम ने घर-घर जाकर लोगों को शिविर में जांच के लिए प्रेरित किया। सैंपलिंग के बाद अब दो दिन में रिपोर्ट आने की संभावना है। जिन मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होगी, उन्हें जिला अस्पताल के माध्यम से निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाएग...