नैनीताल, सितम्बर 27 -- नैनीताल, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान पखवाड़े के 11 वें दिन शनिवार को नैनीताल जिले में 184 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। इसमें 17776 लोगो की स्क्रीनिंग की गई। हाइपर टेंसन के 4647, डायबटीज के 4281, महिलाओं तथा ब्रेस्ट कैंसर के 1272 व 515 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। ओरल कैंसर के कुल 2334 लोगो की स्क्रीनिंग की गई तथा 1351 लोगों की हीमोग्लोबिन जांच की गई। साथ ही 806 लोगों का टीकाकरण किया गया। 1168 लोगो की टीबी जांच की गई। 61 निश्चय मित्र बनाए गए। 15 आयुष्मान कार्ड बनाए गए और 76 अल्ट्रासाउंड किए गए। सीएमओ डॉ. एचसी पंत ने सभी से स्वास्थ शिविरों का लाभ लेने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...