नैनीताल, सितम्बर 23 -- नैनीताल। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलाए जा रहे स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान पखवाड़े के सातवें दिन मंगलवार को जिले में 176 कैंप लगाए गए। जिनमें 11142 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। हाइपर टेंशन के 4153, डायबिटीज के 3806, ब्रेस्ट कैंसर के 547 जांचें की गईं। ओरल कैंसर से संबंधित 1211 स्क्रीनिंग की गई। 10 दिव्यांग प्रमाण पत्र और चार आयुष्मान कार्ड बनाए गए। सीएमओ डॉ. हरीश पंत ने सभी से शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...