बस्ती, अगस्त 29 -- रूधौली। सीएचसी रुधौली पर बृहस्पतिवार को आयोजित मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीएम मनोज प्रकाश ने फीता काटकर किया। इस दौरान मनोचिकित्सक डॉ. एके दुबे और अधीक्षक डॉ. आनंद मिश्रा उपस्थित रहे। शिविर में मनोचिकित्सक डॉ. एके दुबे ने कहा कि स्ट्रेस या तनाव एक प्रकार का मानसिक विकार है, जिसका जोखिम तेजी से बढ़ता जा रहा है। शिविर में 158 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया, जिसमें मानसिक अस्वस्थ के 58 हाइपरटेंशन के 15, शुगर के 25 और 60 अन्य मरीज पाए गए। इस दौरान मरीजों को उचित परामर्श और दवा वितरित किया गया। शिविर में डॉ. संजय चौधरी, डॉ. भावना गुप्ता, नर्स नीलम शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...