नैनीताल, सितम्बर 29 -- नैनीताल। बीडी पांडे जिला अस्पताल में सोमवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। सीएमओ डॉ. एचसी पंत ने बताया कि 17 सितंबर से अब तक 149826 लोग इस अभियान का लाभ ले चुके हैं। सोमवार को बीडी पांडे अस्पताल में आयोजित शिविर में 524 मरीजों की जांच की गई। 30 सितंबर को गरमपानी और सुयालबाड़ी में भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा ने किया। इस दौरान विधायक सरिता आर्या, पीएमएस डॉ. टीके टम्टा, एसीएमओ डॉ. संजीव खर्कवाल, सरयू नंदन जोशी, दीपक कांडपाल, सपना जोशी, देवेंद्र बिष्ट, हरेंद्र कठायत, जितेश आदि रहे। इस दौरान अस्पताल में आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र भी जारी किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...