नैनीताल, सितम्बर 25 -- नैनीताल। स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान पखवाड़े के तहत नैनीताल जिले में 182 स्क्रीनिंग कैम्प आयोजित किए गए। जिसमें कुल 20424 लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गई। हाइपर टेंसन के 5540, डायबटीज के 5210, महिलाओं तथा ब्रेस्ट कैंसर की 1456 महिलाओं की जांच की गई। ओरल कैंसर के कुल 3134 लोगो की स्क्रीनिंग की गई तथा उन्हे स्वछता हेतु सुझाव दिया गया। 631 लोगों की हीमोग्लोबिन जांच की गई और 567 लोगों का टीकाकरण किया गया। 2600 लोगों की टीबी जांच की गई तथा 43 निश्चय मित्र बनाए गए। 02 आयुष्मान कार्ड बनाए गए तथा 318 लोगो के अल्ट्रासाउंड किए गए। सीएमओ डॉ एचसी पंत ने सभी लोगों से स्वास्थ शिविरों का लाभ लेने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...