साहिबगंज, जनवरी 30 -- साहिबगंज जिला स्वास्थ विभाग की ओर से स्थानीय पुराना सदर अस्पताल परिसर से गुरूवार को महात्मा गांधी की पूण्य तिथि पर कुष्ठ उन्मूलन जागरुकता रैली निकाली गयी। रैली में स्वास्थ कर्मी, सहिया, डॉक्टर आदि शामिल थे। रैली स्थानीय गांधी चौक पहुंचा जहां सभी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित डॉ किरणमाला, डॉ महमूद आलम, डॉक्टर अमित कुमार, डॉ अरविंद गोस्वामी आदि ने महात्मा गांधी की ओर से कुष्ठ रोगियों के लिए किये गये कार्य आदि पर चर्चा की। इसी कारण उनकी पूण्य तिथि को स्वास्थ विभाग कुष्ठ उन्मुलन दिवस के रूप में प्रत्येक साल मनाता है। मौके पर आमलोगों को कुष्ठ को लेकर फैली भ्रांतियों आदि के प्रति जागरुक किया। अब इस बीमारी का पूरा इलाज है यह बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...