साहिबगंज, नवम्बर 10 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। पाकुड़ विधायक निसात आलम ने रविवार को बरहरवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। उन्होंने जिला परिषद एवं जल संसाधन विभाग से स्वीकृत लगभग 5.3 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न योजनाओं का फीता काटकर शिलान्यास किया। कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के तहत 61 सखी मंडलों को बैंक क्रेडिट लिंकेज के एक करोड़ 10 लाख रुपये तथा 40 सखी मंडलों को सामुदायिक निवेश निधि के 20 लाख रुपये के चेक का वितरण किया गया। समारोह में डीडीसी सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर, प्रमुख सुशीला हांसदा, उपप्रमुख अब्दुल कादिर, बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास, कांग्रेस प्रखंड अध्य...