साहिबगंज, अप्रैल 26 -- बोरियो। बोरियो प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अर्न्तगत बालीडीह आयुष्मान आरोग्य मंदिर केन्द्र में दो माह से बंद चापाकल को पेयजल व स्वच्छता विभाग ने दुरुस्त कर दिया। मालूम हो कि सबसे पहले हिन्दुस्तान ने हीँ मामले को उठाया था। पहली बार 11 मार्च एवं दूसरी बार 25 अप्रैल को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। पेयजल व स्वच्छता विभाग के जेई दिलीप मंडल ने बताया कि बालीडीह स्वास्थ्य केन्द्र का खराब चापाकल को चालू करा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...