लातेहार, अगस्त 29 -- छिपादोहर प्रतिनिधि । ग्राम पंचायत केड़ में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर अक्सर बंद रहने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोज़ाना दर्जनों मरीज़ इलाज के लिए केंद्र का रुख करते हैं, लेकिन अधिकतर मामलों में उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर या स्टाफ समय पर उपस्थित नहीं रहते, जिससे इलाज तो दूर, प्राथमिक जांच भी नहीं हो पाती। कई बार तो गंभीर बीमारियों या दुर्घटनाओं की स्थिति में मरीजों को निजी क्लिनिक या दूर के कस्बों के अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ भी बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि स्वास्थ्य विभाग इस मामले को गंभीरता से ले और केंद्र पर नियमित डॉक्टर एवं स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित की...