गया, सितम्बर 26 -- दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अंतर्गत कार्यरत फार्मेसी विभाग में इस वर्ष के थीम 'थिंक हेल्थ, थिंक फार्मासिस्ट पर विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया। मौके पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने एक स्वस्थ समाज के निर्माण में फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने स्वास्थ्य सेवा वितरण में फार्मासिस्टों के योगदान की सराहना की और फार्मास्युटिकल क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने में उनकी भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने फार्मेसी विभाग को उसकी निरंतर प्रगति और हाल ही में एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 में 63वां रैंक हासिल करने की उपलब्धि के लिए बधाई दी। फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई), नई दिल्ली के कार्यकारी समिति सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने फार्मेसी के व...