कोडरमा, जून 7 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता कोडरमा के सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार की अध्यक्षता में झासा (झारखंड स्वास्थ्य सेवा संघ) कोडरमा की ओर से शुक्रवार को उपायुक्त कोडरमा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर झासा प्रतिनिधियों एवं उपायुक्त के बीच सदर अस्पताल कोडरमा सहित विभिन्न स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर गंभीर चर्चा हुई। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। बैठक में झासा की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, संसाधनों की उपलब्धता, चिकित्सकों की समस्याएं और अस्पताल प्रबंधन के मुद्दों को विस्तार से रखा गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार के साथ-साथ अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. कुलदीप कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमा...