मधेपुरा, मई 17 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 34.47 करोड़ रुपए की लागत से जिला अस्पताल का उद्घाटन किया। सदर अस्पताल परिसर में 100 शैय्या के मॉडल अस्पताल के उद्घाटन मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने सूबे में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का संकल्प दोहराया। मंत्री ने 5.75 करोड़ रुपए की लागत से 30 शैय्या के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदाकिशुनगंज का शिलान्यास भी किया। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है डबल इंजन की सरकार। मॉडल अस्पताल में इलाज से संबंधित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मॉडल अस्पताल के लिए राशि उपलब्ध करायी है। टीकाकरण और ग्रामीण क्षेत्रों में दवा की उपलब...