गढ़वा, जुलाई 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार ने रविवार की देर रात सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति की समीक्षा की। साथ ही मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सेवाओं की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवा में किसी भी प्रकार की जानबूझकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है निरीक्षण के क्रम में आपातकालीन सेवाएं बेहतर और सुचारू ढंग से संचालित होते पाया। परिसर की स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, विधि व्यवस्था संतोषजनक मिली। वहीं निरीक्षण के क्रम में डॉक्टर प्रतिमा कुमारी अनुपस्थित पाई गईं। उसपर एसडीएम ने गंभीर नाराजगी व्यक्त करते हुए अस्पताल उपाधीक्षक को उनसे स्पष्...