किशनगंज, मई 15 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। बिहार में समुदाय स्तर पर उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा देने वाले कर्मियों को फ्लोरेंस नाइटेंगल नर्सिंग अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। इस राज्य स्तरीय समारोह में किशनगंज जिले के तीन स्वास्थ्यकर्मियों को सेवा भाव, समर्पण और उल्लेखनीय कार्य के लिए पटना में सम्मानित किया गया। सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड से सम्मानित किए गए किशनगंज के स्वास्थ्यकर्मियों ने यह सिद्ध किया है कि समर्पण, सेवा और जागरूकता के साथ यदि काम किया जाए तो समाज की सबसे बड़ी ज़रूरत स्वास्थ्य को सशक्त बनाया जा सकता है। यह सम्मान न सिर्फ उनके लिए गर्व की बात है, बल्कि जिले के लिए भी प्रेरणा है। सम्मानित होने वालों मे सीएचओ ललित कुमार शर्मा, एएनएम नीलू कुमारी, एएनएम, स्टाफ नर्स रंजू कुमारीशामिल है। इन ...