देहरादून, जुलाई 1 -- बुद्धिजीवी फाउंडेशन ने डॉक्टर्स डे पर पंडितवाड़ी स्थित एटलांटिस क्लब में स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया। इसमें देहरादून के साथ ही उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले डॉक्टर नवाजे गए। सम्मान समारोह में देहरादून, ऋषिकेश, टिहरी, हल्द्वानी सहित अन्य क्षेत्रों के 40 से अधिक डॉक्टर शामिल हुए। इस मौके पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। मुख्य अतिथि स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.राजेंद्र डोभाल ने कहा कि चिकित्सकों का योगदान जीवन में हमेशा महत्व रहता है और आज व्यवसायिक युग में भी बड़ी संख्या में ऐसे चिकित्सक स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में हैं, जो निस्वार्थ समाज सेवा कर रहे हैं। वह किसी न किसी तरह से अपनी योग्यता का लाभ समाज को दे रहे हैं। भू वैज्ञान...