रांची, मई 29 -- मुरहू, प्रतिनिधि। प्रखंड परिसर मुरहू के सभागार में गुरुवार को अस्पताल प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख एलिस ओड़ेया ने की। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मुरहू के रख-रखाव, मरीजों को दी जाने वाली सुविधाएं, जांच प्रक्रिया और स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता को लेकर गहन समीक्षा की गई। बैठक में प्रमुख एलिस ओड़ेया ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन का मुख्य कार्य हर हाल में आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है। उन्होंने अस्पताल कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि उन्हें ससमय अस्पताल में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का पालन करना चाहिए। गरीब और असहाय मरीज बड़ी उम्मीद से अस्पताल आते हैं, ऐसे में उन्हें लाभ पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। प्रमुख ने ड्रेस कोड के पालन को लेकर भी सख्त निर्देश ज...