सहरसा, दिसम्बर 12 -- सलखुआ, एक संवाददाता।प्रखंड कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति का आकलन करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान प्रखंड क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं को सराहनीय बताते हुए साफ - सफाई व्यवस्था में और सुधार लाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। पंचायती राज विभाग की समीक्षा में छठी और पंद्रहवीं वित्त आयोग से प्राप्त राशि के नियमानुसार त्वरित व्यय का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त, कोशी प्रमंडल, द्वारा पीजीआर सुनवाई में दिए गए निर्देशों से संबंधित पत्र सभी कार्यालयों को भेजा जा चुका है, जिन्हें एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा। अनुपालन नहीं होने पर विभागीय कार्रव...