रांची, सितम्बर 6 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड सभागार में शनिवार को आयोजित स्वास्थ्य एवं पेयजल-स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक में विधायक सुदीप गुड़िया ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाना सबकी जिम्मेदारी है और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ नवीन चंद्र झा ने की। बैठक के दौरान पंचायतवार स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की गई। इसमें जानकारी मिली कि टाटी गांव का स्वास्थ्य उपकेंद्र हमेशा बंद रहता है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई अन्य पंचायतों से भी समय पर स्वास्थ्य उपकेंद्र नहीं खुलने की शिकायतें सामने आईं। विधायक ने इस पर नाराजगी जताते हुए तत्काल सुधार की बात कही। दवा खरीदने में गरीबों को दिक्कत: जिला परिषद सदस्य सुशांति को...