औरैया, नवम्बर 15 -- जिलाधिकारी इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में स्वास्थ्य विभाग व संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक करते हुए आरोग्यम फेज 2.0 के सफल संचालन के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आमजन, विशेषकर जरूरतमंदों तक अधिक से अधिक पहुंचना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 18 नवंबर से न्याय पंचायतवार आरोग्यम शिविर शुरू होंगे जिलाधिकारी ने बताया कि आरोग्यम फेज 2.0 के तहत 18 नवंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में न्याय पंचायतवार शिविर आयोजित किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में हर मंगलवार व गुरुवार तथा शहरी क्षेत्रों में उक्त दिनों पर वार्डवार प्रात: 10 बजे से शिविर लगेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार दूरस्थ गांवो...