अलीगढ़, अक्टूबर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में ओपीडी, आईपीडी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी, संस्थागत प्रसव समेत विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। डीएम ने कहा कि 11 अक्टूबर से दस्तक अभियान भी शुरू हो चुका है। ऐसे में वैक्टर जनित रोगों की सतत मॉनिटरिंग और विभागों के बीच समन्वय बेहद जरूरी है। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। तीनों सीएमएस को सख्त चेतावनी देते हुए डीएम ने चिकित्सालय संचालन और नियमित टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 70 से अधिक आयु वर्ग के 39,152 वरिष्ठ ...