बागेश्वर, जून 4 -- डीएम आशीष भटगांई ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं में कई खामियां देखने को मिलीं, जिस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और संबंधित कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने डॉक्टरों की अनुपस्थिति, बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली के ठीक से संचालन में लापरवाही, कर्मियों द्वारा पहचान पत्र न पहनने तथा फील्ड ड्यूटी पर गई आशा कार्यकर्ताओं के मूवमेंट ऑर्डर उपलब्ध न होने जैसी गंभीर खामियां सामने आईं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अनुपस्थित चिकित्सकों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उत्तरदायित्व तय किया जाएगा। डीएम ने इस दौरान एंबुलेंस की स्थिति, फायर एक्सटिंग्...