महोबा, दिसम्बर 6 -- महोबा, संवाददाता। निरीक्षण में खामियां मिलने पर डीएम का पारा चढ़ गया। डीएम ने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। डीएम के आने से अस्पताल में सफाई होने लगी तो जन औषधी केंद्र में जैनरिक दवाओं को आनन फानन में छिपाया गया। शुक्रवार को जिलाधिकारी गजल भारद्वाज जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गई। इमरजेंसी वार्ड में डीएम के तेवर खासे सख्त दिखे और यहां निरीक्षण के दौरान वीडियो न बनाने की हिदायद दी। डीएम ने इमरजेंसी वार्ड में तैनात कर्मचारियों के बारे में सीएमएस डॉ सुरेश से जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान तीमारदारों और मरीजों से बात करते हुए स्वास्थ्य सेवओं का फीडबैक लिया। डीएम के निरीक्षण की भनक लगने पर सफाई शुरु करा दी गई जबकि जन औषधि कें्रद में जैनरिक दव...