मुजफ्फर नगर, जुलाई 12 -- स्वास्थ्य सेवाओं में मुजफ्फरनगर ने प्रदेश के सभी जनपदों को पीछे छोड़ दिया है। यूपी हैल्थ डैशबोर्ड में मुजफ्फरनगर की पहली रैंक आई है। इससे सीएमओ सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों में काम के प्रति और अधिक समर्पण बढ़ा है। मुजफ्फरनगर को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पूरे प्रदेश में मिले प्रथम स्थान प्रत्येक माह की यूपी हेल्थ डैशबोर्ड की रैंकिंग में सामने आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार तेवतिया के ने बताया कि टीबी कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली बेहतर सेवाओं के आधार पर जनपद को माह जुलाई में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व माह में जनपद सातवीं रैंक पर था। इसी के साथ जनपद मण्डल में भी प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बताया कि हर माह शासन की ओर से जिले की स्...