अलीगढ़, दिसम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं में गिरावट पर नाराजगी जताई। डीएम संजीव रंजन ने कहा कि दीनदयाल अस्पताल, मलखान सिंह जिला अस्पताल, महिला अस्पताल और सौ शैय्या अस्पताल अतरौली के लिए यह समय सुधार का अवसर है, जिसे गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि आगामी माह की समीक्षा में ठोस और सकारात्मक सुधार हर हाल में दिखाई देना चाहिए। समीक्षा के दौरान आईपीडी, सामान्य शल्य चिकित्सा और संस्थागत प्रसवों में आई गिरावट पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। आंकड़ों के अनुसार जिला अस्पताल में विगत वर्ष की तुलना में आईपीडी में 435, एक्सरे में 977 और पैथोलॉजी सेवाओं में 6065 की कमी दर्ज की गई। परिवार नियोजन कार्यक्रम की प्रगति भी संतोषजनक नहीं पाई गई। ...