बलिया, नवम्बर 24 -- बलिया, संवाददाता। जिले में विकास कार्यों को गति देने और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सोमवार को विकास भवन स्थित एनआईसी सभागार में कोर कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने सफाई, अस्पतालों की कार्यप्रणाली, अवैध खनन, ओवरलोडिंग, यातायात व्यवस्था और बूथ प्रबंधन के मुद्दों पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया। कहा कि सफाई कार्यों में अव्यवस्था फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता व्यवस्था मजबूत हो सके। प्रभारी मंत्री ने प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि दाखिल-खारिज का कोई भी मामला लंबित न रहे, गांवों के लोग भटकने न पाएं, पैमाइश समेत राजस्व संबंधी कार्यों में आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने सभी तहसीलों के एसडीएम...