लखनऊ, नवम्बर 14 -- उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को तेजी से मजबूत किया जा रहा है। हर अस्पताल में आवश्यक दवाओं, आधुनिक चिकित्सा उपकरणों और मानव संसाधनों की पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित करना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोहिया संस्थान के विस्तारीकरण को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि "लोहिया संस्थान में 1000 अतिरिक्त बेड जोड़े जा रहे हैं। इसके साथ ही संस्थान में अत्याधुनिक सिम्युलेटर मॉडल विकसित किया जाएगा, जिससे मेडिकल छात्रों को आधुनिक प्रशिक्षण उपलब्ध हो सकेगा और मरीजों को उपचार की बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बड़े संस्थानों से लेकर मंडलीय व जिला अस्पतालों तक...