अररिया, दिसम्बर 14 -- भरगामा। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भरगामा में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डॉ. संतोष कुमार ने की। इस दौरान एएनएम एवं जीएनएम के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में हेल्थ मैनेजर गगन राज समेत सभी एएनएम और जीएनएम उपस्थित रहे। चिकित्सा प्रभारी ने दवा वितरण तथा सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कार्य में आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की और उनके त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर एएनएम नंदनी कुमारी, सुनीता कुमारी, अनिता कुमारी,सुमन कुमारी , सहित सभी एएनएम मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...