जहानाबाद, अगस्त 4 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। भाजपा के विधान पार्षद अनिल कुमार ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर कर रही है। जहानाबाद में सदर अस्पताल के भवन का तेजी से निर्माण चल रहा है। जिले में शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। इसके लिए स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने सोमवार को शहर के निजामुद्दीनपुर स्थित भारद्वाज क्लिनिक का उद्घाटन किया। डॉक्टर आकाश भारद्वाज द्वारा स्थापित क्लीनिक के उद्घाटन के अवसर पर विधान पार्षद ने कहा कि गरीबों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। अगर कोई बीमार इलाज के लिए आता है तो चिकित्सक का यह दायित्व बन जाता है कि वह उसे उचित चिकित्सीय सलाह दे। उन्होंने कहा कि सरकार मानक पूरा करने वाले निजी क्लीनिको और नर्सिंग होम को तेजी से आयुष्मान योजना से जोड़ रही है। मौके पर नगर परिषद के उपमुख्य पार्...