रांची, नवम्बर 27 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), बेड़ो में गुरुवार को सीएचओ, एएनएम, जीएनएम और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की संयुक्त बैठक पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाना हमारा लक्ष्य है। पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि सरकारी सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए लाभुकों को जागरूक होना होगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे केंद्र में उपलब्ध सभी दवाओं और स्वास्थ्य सेवाओं का सुनिश्चित लाभ प्राप्त करने के लिए जागरूक हों। बैठक में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने और वर्तमान व्यवस्था में उत्पन्न विभिन्न चुनौतियों के समाधान को लेकर विमर्श किया गया। इस दौरान सभी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष...