रामपुर, जून 26 -- स्वार। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को ज्ञापन सौप कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन एवं सर्जन चिकित्सक की शीघ्र तैनाती की मांग की है। बुधवार को सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र का निरीक्षण किया। सांसद ने सीएचसी प्रभारी डा. अजीम को साफ सफाई रखने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके बाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनवर अली के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा सांसद को ज्ञापन सौपा। जिसमें कहा गया कि सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में कई वर्षो से अल्ट्रासाउंड मशीन और सर्जन चिकित्सक की बहुत बड़ी कमी चली आ रहीं है। जिसके कारण गरीब जनता बहुत परेशान है। अल्ट्रासाउंड कराने के लिए और सर्जन डाक्टर की तैनाती न होने के कारण छोटे से छोटे ऑपरेशन कराने के लिए लोग प्राइवेट अस्...