टिहरी, नवम्बर 13 -- उत्तराखंड क्रांति दल की थौलधार ब्लॉक इकाई ने अध्यक्ष गंभीर सिंह गुसाईं के नेतृत्व में मिशन स्वास्थ्य के तहत सीएचसी छाम-कंडीसौड़ में सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने डीएम और सीएमओ भेजे ज्ञापन में सीएचसी छाम की समस्याएं हल करने की मांग की। गुरूवार को यूकेडी कार्यकर्ताओं ने बताया कि डॉक्टरों की कमी के चलते लोगों को सीएचसी छाम में स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। अस्पताल में 9 के सापेक्ष 3 डॉक्टर कार्यरत है। हड्डी, बाल, स्त्री रोग और ईएनटी के डॉक्टर नहीं है। चारधाम यात्रा का प्रमुख कस्बा होने के बावजूद यहां स्वास्थ्य सेवाओं में कोई सुधार नहीं किया जा रहा। अस्पताल रेफरल सेंटर बना हुआ है। चेतावनी दी कि यदि एक माह के भीतर डॉक्टरों की तैनाती व अन्य समस्याएं हल नहीं होती, तो कार्यकर्ता आमरण अनशन को बाध्य हो जाएंगे। चिकित्सा अधीक...