नैनीताल, नवम्बर 13 -- गरमपानी। सीएचसी सुयालबाड़ी में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के खिलाफ ग्रामीणों का धरना पांचवें दिन गुरुवार को भी जारी रहा। ग्रामीणों ने लिखित आश्वासन मिलने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। सिमराड़ के ग्राम प्रधान भारतेंदु पाठक ने कहा कि ग्रामीण लंबे समय से स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक, दवाओं और अन्य आवश्यक सुविधाओं की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभाग की ओर से केवल मौखिक आश्वासन ही दिया जा रहा है। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्येष्ठ प्रमुख रणजीत जीना ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को इलाज के लिए दूर-दराज के अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। कहा कि ग्रामीण अब केवल ठोस और लिखित ...