दरभंगा, दिसम्बर 26 -- सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि डीएमसीएच का स्वर्णिम इतिहास रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार बेहतर किया जा रहा है। अपने कार्यकाल में दरभंगा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अलका झा एवं अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने संस्थान की बेहतरी के लिए पूरी निष्ठा से काम किया। वे शुक्रवार को डीएमसी ऑडिटोरियम में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से आयोजित सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों के लिए बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। जो कमियां हैं, उन्हें हम गंभीरता से लेते हैं। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कुछ कमियां हैं, जिन्हें दूर करने को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्राचार्य और अधीक्षक ने मरीजों की सेवा ...