गोरखपुर, मई 23 -- गोरखपुर। जिले की 58 जन आरोग्य समितियों के पदाधिकारियों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए सीएमओ डॉ. राजेश झा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में जन आरोग्य समितियों की अहम भूमिका है। समिति के माध्यम जागरूकता का स्तर बढ़ा कर स्वस्थ समाज का निर्माण भी किया जा सकता है। इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों ने आसपास के ग्राम पंचायतों के सहयोग से चिकित्सा इकाइयों के विकास आश्वासन दिया। तय हुआ कि तीन माह बाद बैठक कर सकारात्मक प्रयासों को बढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम में डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय, कम्युनिटी प्रोसेस कंसल्टेंट राजीव रंजन, क्वालिटी कंसल्टेंट डॉ जसवंत मल्ल और डीपीएम पंकज आनंद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...