सिद्धार्थ, सितम्बर 1 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण अंचल में संचालित सेवाओं को बेहतर करने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए आशा बहुओं को ट्रेंड किया जाएगा। यह आशा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य वाले कार्यक्रम पर विशेष तौर पर फोकस करते हुए लोगों तक योजनाओं को पहुंचाने में मदद करेंगी। इसमें नवीन भर्ती में आई आशा को ब्लॉक स्तर पर कार्य करने के लिए विशेष तौर पर टिप्स दिया जाएगा। विभाग में हाल ही में भर्ती हुई आशा बहुओं को प्रशिक्षण में विशेष तौर पर निगरानी में रखा जाएगा। यह आशा पुरानी आशा के साथ मिलकर कार्य करेंगी। जरूरत पर ब्लॉक स्तरीय टीम भी सहयोग करेगी। डीपीएम राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि आशा बहुओं को समय-समय पर प्रशिक्षण देकर गुणवत्ता सुधार में सहयोग किया जाता है। ब्लॉक स्तर पर आशा का मूल्यांकन भी किया जाता है। मूल्या...