देहरादून, नवम्बर 4 -- नई टिहरी। शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सीएमओ का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की मांग की और कहा कि यदि जल्दी ही स्वास्थ्य सेवाएं जनपद में बहाल न हुई तो धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। सीएमओ ने कांग्रेसियो को बताया कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधार के लिए तेजी से कार्य किया जा रहे हैं, जिनका असर भी जल्दी ही देखा जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष कुलदीप पवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...