टिहरी, नवम्बर 10 -- प्रतापनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौण्ड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर लोगों का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। इस मौके पर यूकेडी कार्यकर्ताओं ने सीएमओ टिहरी को ज्ञापन प्रेषित किया। सीएचसी चौण्ड प्रतापनगर में क्षेत्र की लचर स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में धरने पर बैठे आंदोलनकारियों का धरना सोमवार को भी जारी रहा। यूकेडी जिलाध्यक्ष रामदेव कलूड़ा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सीएचसी के चिकित्सक डॉ. सुभाष के माध्यम से सीएमओ को ज्ञापन प्रेषित किया। आंदोलनकारियों ने प्रतापनगर क्षेत्र में विशेषज्ञ चिकित्सक, एक्स-रे टेक्निशियन, आपातकालीन संसाधन उपलब्ध कराने, डोबरा में प्रस्तावित अस्पताल शीघ्र बनाने सहित अन्य मांगों पर जल्द से जल्द सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की है। धरना देने वालों में जयवीर स...