किशनगंज, सितम्बर 12 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इस दिशा में जिला पदाधिकारी डॉ. विशाल राज गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठकों की अध्यक्षता की और सभी कार्यक्रमों की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में स्वास्थ्य से जुड़े सभी प्रमुख कार्यक्रमों की प्रगति और चुनौतियों पर चर्चा हुई। बैठक में टीकाकरण, परिवार नियोजन, कृमि मुक्ति अभियान, टीबी उन्मूलन, एनसीडी स्क्रीनिंग, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों की सेवाएं और यू-विन पोर्टल के प्रदर्शन सहित कई बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। परिवार नियोजन पखवाड़ा की समीक्षा की बैठक में परिवार नियोजन पखवाड़ा की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड चिक...