किशनगंज, नवम्बर 20 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, उपलब्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन लगातार गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है। इसी क्रम में बुधवार देर रात जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सभी योजना एवं कार्यक्रमों की प्रगति, चुनौतियों, उपलब्धियों और आवश्यक सुधारात्मक कदमों पर गहन विमर्श किया गया। बैठक की शुरुआत एक स्पष्ट संदेश के साथ हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि जिले का कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे यह जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्वास्थ्य व्यवस्था का हर घटक अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है। बैठक में सिविल सर्जन डॉ.राज कुम...