चतरा, नवम्बर 23 -- चतरा संवाददाता जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी, सुदृढ़ एवं जनोन्मुख बनाने के उद्देश्य से शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीएम-एबीएचआईएम, 15वें वित्त आयोग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, संस्थागत प्रसव, रूटीन इम्यूनाइजेशन, आयुष्मान भारत कार्ड, एम्बुलेंस सेवा, कायाकल्प मूल्यांकन, तथा अस्पताल प्रबंधन सहित सभी प्रमुख घटकों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को यह स्पष्ट कर दिया कि स्वास्थ्य सेवा ऐसा क्षेत्र है जहां किसी भी प्रकार की ढिलाई सीधे जनता के जीवन से जुड़ी होती है। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों को त्वरित, पारदर्शी और संवेदनशील कार्यशैली अपनानी होगी, क्य...