रामपुर, अप्रैल 22 -- उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी व व्यापारीयों ने कलेक्ट्रेट में एकत्रित होकर जिलाधिकारी कार्यालय में एक ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश अग्रवाल ने कहा कि जिला चिकित्सालय में लाखों गरीब जनता की जिंदगी को बचाने हेतु एवं जनपद की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार हेतु पांच सौ बेड का राजकीय मेडिकल कॉलेज शुरू कराया जाना चाहिए। बताया कि उपरोक्त मेडिकल कॉलेज की शुरुआत करने हेतु व्यापार मंडल ने लखनऊ में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से भेंट कर अनुरोध ज्ञापन दिया। था जिस पर उपमुख्यमंत्री ने तत्काल ही मेडिकल कॉलेज शुरू करने के आदेश जारी कर दिए थे। लेकिन लंबी प्रक्रिया होने की वजह से उपरोक्त मेडिकल कॉलेज आज दिवस तक शुरू नहीं हो सका है,जिसकी वजह से आम जनता व व्यापारी समाज के परिजनों को उच्च स्तर...