शाहजहांपुर, अप्रैल 22 -- आजाद अधिकार सेना ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी विमलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं की दयनीय स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति के नाम छह सूत्रीय ज्ञापन देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े तमाम ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर तत्काल कार्यवाही आवश्यक है। पार्टी द्वारा प्राइवेट चिकित्सालयों और निजी चिकित्सकों के खिलाफ आने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए प्रत्येक जिले में एक रिटायर्ड जिला जज की अध्यक्षता में स्वतंत्र स्वास्थ्य सेवा शिकायत आयोग का बनाने की मांग की है। उन्होने कहा कि शिकायत का निस्तारण कर शिकायतकर्ता को सूचित भी किया जाए। प्रत्येक प्राइवेट चिकित्सालय को यथासंभव पारदर्शी बनाने और अपनी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी दरों को सार्वजनिक किए जाने तथा प्रत्य...