सिमडेगा, अक्टूबर 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में डीसी ने विभागीय अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान डीसी ने गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच शत-प्रतिशत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने संस्थागत प्रसव की कम उपलब्धि पर नराजगी व्यक्त की और जिला अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसव कराने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नवजात शिशुओं को शत-प्रतिशत स्तनपान कराया जाए तथा वास्तविक डेटा को सटीक रूप से पोर्टल पर अपलोड किया जाए। साथ ही, इस डेटा की तुलना एनएफएचएचएच के आंकड़ों से भी की जाए ताकि योजनाओं का सही मूल्यांकन हो सके। डी...