अररिया, फरवरी 3 -- कायाकल्प प्रमाणीकरण को लेकर एचडब्ल्यूसी मुड़बल्ला व बांसबाड़ी का हुआ पियर असेसमेंट मरीजों के लिये उपलब्ध सुविधाएं, स्वच्छता प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण संबंधी समीक्षा कायाकल्प योजना स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की एक विशेष पहल: डॉ मधुबाला पियर असेसमेंट में चिह्नित कमियों को दूर करने के लिये उठाए जायेंगे सुधारात्मक कदम: स्वास्थ्य प्रबंधक अररिया, वरीय संवाददाता स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार व स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण सहित मरीजों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के मूल्यांकन के उद्देश्य से चयनित स्वास्थ्य संस्थानों के कायाकल्प प्रमाणीकरण का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य अधिकारियों के विशेष टीम द्वारा अररिया प्रखंड अंतर्गत मुडबल्ला व बांसबाड़ी एचडब्ल्यूसी का पियर असेसमेंट किया गया। स्वास्थ्य अधिका...