अलीगढ़, अगस्त 14 -- अलीगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और उपलब्धता को लेकर सख्त निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि एक्स-रे के लिए मरीजों को कतार में न लगना पड़े और सभी को त्वरित सुविधा मिले। सीएचसी गोंडा, गभाना और हरदुआगंज में संस्थागत प्रसव में कमी पर नाराज़गी जताते हुए सीएमओ को ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत पंजीकरण के समय सभी सूचनाएं अपडेट करने पर बल दिया, ताकि लाभार्थियों को समय पर सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में बताया गया कि अब तक 2 पुरुष और 1023 महिला नसबंदी हुई हैं, जबकि जलाली व कलाई में 2-2 मलेरिया के मरीज मिले। अतरौली में उल्टी-दस्त के मामलों पर भी गहन चर्चा हुई। राष्ट्रीय अंधता निव...