देहरादून, जुलाई 18 -- भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा की ओर से शुक्रवार को देहरादून स्थित स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में क्षमता विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग डा. सुनीता टम्टा, निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ. शिखा जंगपांगी, निदेशक डॉ. आरसी पंत, निदेशक बीआईएस देहरादून सौरभ तिवारी का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि डॉ. टम्टा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए मानकों का पालन आवश्यक है। मानक ब्यूरो के साथ मिलकर यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग की टीम के लिए अत्यंत लाभकारी रहेगा। निदेशक तिवारी ने कहा कि आज का स्वास्थ्य क्षेत्र अत्यंत तकनीकी हो चला है और इस समय गुणवत्तापूर्ण सेवा के लिए मानकीकरण को अपनाया जाना अत्यावश्यक है। डॉ. शिखा जंगपांगी, डॉ. आरसी पंत ने मानकों को स्वास्थ्य सेवा प्रणा...