किशनगंज, अगस्त 5 -- किशनगंज। ग्रामीम क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी उद्देश्य से जिले के सभी पीएचसी-सीएचसी में चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में आशा दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में आशा और आशा फैसिलिटेटर को विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। एचपीवी वैक्सिनेशन एवं अन्य टीकाकरण पर जोर बैठक में एचपीवी वैक्सीनेशन की महत्ता पर चर्चा की गई और आशाओं को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करें। साथ ही प्रत्येक टीकाकरण सत्र स्थल का सर्वे एवं ड्यू लिस्ट का अद्यतन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा टीकाकरण रोगों से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। आशा कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में टीक...