चंदौली, अगस्त 28 -- चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। इसमें संचालित स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह सुलभतापूर्वक आम नागरिकों को शासन के मंशानुरूप मुहैया कराने के लिए निर्देश दिया गया। वहीं बाढ़ की स्थिति की जानकारी लेते रहने और गांवों में एंटी लार्वा, ब्लीचिंग पाउडर, दवाओं की छिड़काव एवं वितरण करने का निर्देश एमओआईसी को दिया। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत, मिशन इंद्रधनुष, टीकाकरण अभियान, परिवार नियोजन कार्यक्रम आदि की प्रगति देखी। इस दौरान मोतियाबिंद आपरेशन की उपलब्धि बेहद खराब मिलने और बच्चों के टीकाकरण की प्रगति भी ठीक नहीं ...